4300mAh और 48MP कैमरा के साथ आया LG Velvet 5G, जानें कब होगी सेल




एलजी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी अगले महीने 7 मई को एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने LG Velvet स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले अब तक कंपनी इस फोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा चुकी है। लेकिन, अब कंपनी ने खुद ही फोन के लॉन्च से पहले इस मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स को जारी कर दिया है।

दरअसल, कोरिया में एलजी की वेबसाइट पर आने वाले हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट कर दिए गए हैं। स्मार्टफोन को ‘वाटरड्रॉप’ यू नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट 3डी आर्क डिजाइन वाला है। फोन के रियर रियर कैमरे और एक फ्लैश वर्टिकल डायरेक्शन में है जैसे की पानी की बूंदे गिर रही हों।




स्पेसिफिकेशन्स

एलजी के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही डिवाइस में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एलजी वेलवेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा क्वाड बाइकिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है जिससे 4 पिक्सल एक तस्वीर में कंबाइन किया जा सकता है। वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।



पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4300mAh बैटरी मौजूद है जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 5G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। इसेक अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करता है।

कीमत और उपलब्धता
अगर बात करें कीमत की तो कंपनी ने अभी फोन के प्राइस का खुलासा नहीं किया है। वहीं, दक्षिण कोरिया में हैंडसेट की बिक्री 15 मई से शुरू होगी। इसके अलावा एलजी वेलवेट चार रंगों- ऑरोरा वाइट, ऑरोरा ग्रे, ऑरोरा ग्रीन और इल्युजन सनसेट में पेश किया गया है।

Comments

Popular Posts