ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ OnePlus Z लॉन्च करने की तैयारी में फ्लैगशिप कीलर वनप्लस
OnePlus ने हाल ही में टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘वनप्लस 8 सीरीज़’ को पेश किया है। कंपनी की ओर से सीरीज़ में दो नए फोन जोड़े गए हैं जिन्होंने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro नाम के साथ बाजार में एंट्री ली है। येे दोनों ही मोबाइल फ्लैगशिप डिवाईस हैं जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। देश में लगा लॉकडाउन खुलने के बाद ये स्मार्टफोन खरीद के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। लेकिन फोन की बिक्री से पहले ही वनप्लस का एक और नया फोन OnePlus Z सामने आ गया है जो इसी तिमाही के अंत तक टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
OnePlus Z की जानकारी फिलहाल एक लीक के जरिये ही सामने आई है। प्रसिद्ध टिपस्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये वनप्लस ज़ेड का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में बड़े अक्षरों में ‘Z’ लिखा हुआ है। इस अंग्रेजी शब्द के अलावा टीज़र में ‘जुलाई 2020’ भी लिखा हुआ है। ट्वीट के जरिये बताया गया है कि वनप्लस अपने पोर्टफोलियो में OnePlus Z नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है और यह फोन जुलाई महीने में टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
गौरतलब है कि OnePlus Z पहले OnePlus 8 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश कंपनी को यह प्लानिंग टालनी पड़ी। OnePlus Z को लेकर कहा गया है कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के बीच में होगा। स्क्रीन 6.4 इंच की बताई गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली हो सकती है। वहीं फोन में मीडियाटेक डायमंसिटी 1000 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार वनप्लस ज़ेड 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा और फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
OnePlus 8 सीरीज़
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों फोंस को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 और 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 8 Pro LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज तकनीक से लैस है।
कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। OnePlus 8 की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसी फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
OnePlus 8 Pro की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Comments
Post a Comment