ट्रेडमार्क हुआ फाइल, OPPO की Reno Glow स्मार्टफोन सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो अपनी रेनो लाइन-अप में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर रही है। दरअसल, Oppo ने 20 अप्रैल को EUIPO (यूरोपियन यूनियन एक्चुअल प्रॉपर्टी ) के साथ एक ट्रेडमार्क फाइल किया था। वहीं, Trademark रेनो ग्लो ’का ट्रेडमार्क 24 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था।
यह ट्रेडमार्क डोमिंगो गैलेटरो, एलिकांटे, स्पेन की एक कंपनी द्वारा दायर किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि अन्य रेनो फोन की तरह, रेनो ग्लो में भी एक दिलचस्प और शानदार डिजाइन दिया जाएा। हो सकता कि कंपनी इस फोन को बेहतर कम रोशनी वाली फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी।
हाल ही में ओप्पो प्रीमियम फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किए गए हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि रेनो ग्लो भी 5G के साथ आएगा। चूंकि हैंडसेट ट्रेडमार्क स्टेज में है, इसलिए इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन जैसी बातों को बताना मुश्किल है। लेकिन, जैसे भी फोन की कुछ भी जानकारी आएगी 91मोबाइल की टीम आपको इससे ज़रुर अवगत कराएगी।
Reno 3A की स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Reno3 A को जल्द ही पेश किया जा सकता है। इसमें 6.44-इंच AMOLED डिसप्ले फुल एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ होगा। वहीं, पावर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर, f/2.25 8MP कैमरा और दो f/2.4 2MP कैमरा होगा। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि 8MP कैमरा वाइड एंगल होगा और दो 2MP कैमरा में से मैक्रो और डेप्थ सेंसर कौनसा होगा। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।
Comments
Post a Comment