POCO F2 Pro आया सामने, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में होगा लॉन्च



Xiaomi के साथ हिट होने के बाद POCOPHONE इंडिया में अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में काम कर रहा है। पोको के तहत POCO X2 लॉन्च हो चुका है जिसे स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फोन के लॉन्च होने से पहले से ही POCO F2 का भी इंतजार हो रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया गया Redmi K30 Pro स्मार्टफोन ही भारत में पोको एफ2 बनकर लॉन्च होगा। वहीं अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार रेडमी के30 प्रो इंडिया में पोको एफ2 नहीं बल्कि POCO F2 Pro नाम के साथ लॉन्च हो सकता है।

POCO F2 Pro के लॉन्च की जानकारी गूगल प्ले लिस्ट से मिली है। यहां Redmi K30 Pro के अलग अलग वर्ज़न का कोडनेम और उनकी डिटेल लिखी हुई है। यहां रेडमी के30 प्रो के इंडियन वर्ज़न का नाम POCO F2 Pro बताया गया है। यदि लिस्टिंग यही रहती है तो आने वाले दिनों में POCO F2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी स्पेसिफिकेशन्स पावरफुल फोन रेडमी के30 प्रो के समान ही होगी। बता दें कि रेडमी के30 प्रो एक फ्लैगशिप डिवाईस है जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।



POCO F2 Pro to launch in india as a re branded Xiaomi Redmi K30 Pro

गौरतलब है कि पिछले दिनों पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने कहा था कि POCO F2 हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक फ्लैगशिप फोन होगा और इसी वजह से फोन 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च नहीं हो पाएगा। यानि पोको एफ2 की मीड बजट से ज्यादा कीमत में ही देखने को मिलेगा। जीएम ने कहा है कि यदि मीड बजट में पोको फोन पाना चाहते हैं तो POCO X2 ही बेस्ट च्वाइस रहेगी।

Xiaomi Redmi K30 Pro

शाओमी ने रेडमी के30 प्रो और के30 प्रो ज़ूम एडिशन नाम से दो नए फोन चीन में लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन यानि Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसी ही हैं। दोनों फोन्स के कैमरा और रैम व स्टोरेज में मामूली फर्क है। दोनों ही फोन में HDR10+ वाला सुपर ऐमोलेड पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन्स में 6.67-इंच AMOLED FHD+ डिसप्ले दी गई है।

यह भी पढ़ें : Redmi Note 9 से 30 अप्रैल को उठ सकता है पर्दा, दमदार फीचर्स से होगा लैस

Redmi K30 Pro में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, Redmi K30 Pro के जूम एडिशन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है। तेज फाइल ट्रांसफर के लिए इसमें UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। ये दोनों ही फोन एंडरॉयड ओएस के साथ लेटेस्ट मीयूआई वर्ज़न पर पेश किए गए हैं जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर रन करते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

POCO F2 Pro to launch in india as a re branded Xiaomi Redmi K30 Pro


 


Redmi K30 Pro के रियर पैनल पर 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। कैमरा में 3x ऑप्टिकल जूम और ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। इसके अलावा फोन 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस 123-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू, 8MP टेलीफोटो 30एक्स जूम सपोर्ट और ओआईएस और 2MP सेंसर है। फोन के कैमरा में EIS और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। वहीं, रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन में 64MP (IMX686) + 13MP वाइज + 5MP + 2MP (मैक्रो) लेंस है। साथ ही दोनों फोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिकस्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Comments

Popular Posts