Realme के अपकमिंग फोन का डिजाइन हुआ लीक, लुक में देगा दूसरे स्मार्टफोन्स को मात



चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी की ओर से Realme X3, Realme X3 SuperZoom Edition और Realme X3 Pro पर काम किया जा रहा है। हालांकि, इन फोन्स के अलावा एक और फोन है, जिसपर कंपनी काम कर रही है। यह रहस्यमयी फोन बिल्कुल नए डिजाइन के साथ ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। दरअसल, वीबो के एक पोस्ट में रियलमी का मिस्टीरियस देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन हो सकता है।

वीबो पर Digital Chat Station द्वारा कुछ फोटो शेयर की गई हैं। फोटो में फोन का बैक डिजाइन सामने आया है जो कि कंपनी के बाकी हैंडसेट्स से एकदम अलग है। पोस्ट में दो तस्वीरें हैं, जिसमें से एक में फोन के बैक डिजाइन को पूरी तरह से देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि यह हैंडसेट केव्लर फिनिश वाले रियर के साथ शाइनिंग ब्लैक कलर में आएगा। फोन के बीच में एक लंबी स्ट्रिप होगी। इससे पहले ओप्पो रेनो सीरीज स्मार्टफोन्स में भी ऐसा ही डिजाइन देखाने को मिला था। हालांकि, अभी तक फोन के नाम की जानकारी नहीं दी गई है।

लीक तस्वीर में सिर्फ 3 सेंसर दिखाई दे रहे हैं। पहला कैमरा प्राइमरी सेंसर हो सकता है। लेकिन फोन के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि फोन को गेमिंग कैटगरी में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। लेकिन, आने वाले समय में डिवाइस के बारे और जानकारी सामने आ सकती है।

बता दें कि कुछ समय पहले Realme X3 SuperZoom कोग ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट ब्लूटूथ एसआईजी पर देखा गया था। इस वेबसाइट पर रियलमी फोन को RMX2086 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। गौरतलब है कि यह फोन पहले भी इसी मॉडल नंबर के साथ अन्य वेबसाइट्स पर देखा गया है। नई लिस्टिंग में फोन को ब्लूटूथ वी5.1 से लैस बताया गया जो RMX2081_11_A.88 सॉफ्टवेयर वर्ज़न पर काम करेगा। लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा रही है कि रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम जल्द ही टेक मंच पर कदम रख सकता है।

जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन रियलमी एक्स3 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और बेहतर ज़ूम क्वॉलिटी लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो Realme X3 SuperZoom Edition कंपनी का पावरफुल स्मार्टफोन तो होगा लेकिन रियलमी इसे 5जी फोन के रूप में नहीं लॉन्च करेगी। यह फोन एक 4जी फोन ही होगा जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच के हवाले से बताया गया है कि इस रियलमी एक्स3 फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया जा चुका है।

Comments

Popular Posts