लो बजट में ज्यादा पावर के साथ आया Samsung Galaxy J2 Core 2020, Realme C3 से होगा मुकाबला



इंडिया में चल रहे लॉकडाउन के बीच साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपना सस्ते स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 (रिव्यू) के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर को साल 2018 में पेश किया गया था। हालांकि, इस बार फोन को ज्यादा स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy J2 Core (2020) की कीमत

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर की तो कंपनी ने इस डिवाइस को 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 6,299 रुपए है। वहीं, फोन की स्टोरेज के अलावा फोन की स्पेसिफिकेशन्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।



सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह फोन एंडरॉयड ओेरियो (गो एडिशन) पर कार्य करता है। गो एडिशन होने का मतलब है कि फोन में गूगल ऐप्लीकेशन्स का लाइट वर्ज़न उपलब्ध रहेगा। इसमें मैप्स गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, क्रोम गो के साथ ही गूगल गो और गूगल ​असिस्टेंट गो भी होगा। इसके साथ ही एंडरॉयड गो ऐप्स फोन की बैटरी को भी लंबा चलने में मदद करती है।

स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इसे 5-इंच की टीएफटी डिसप्ले के साथ पेश किया है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 540 x 960 पिक्सल है। यह फोन सैमसंग के ही एक्सनोस 7570 प्रोसेसर पर कार्य करता है और फोन में 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 8जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

फोटोग्राफी की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ​दिया गया है जो कि एफ/2.2 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। कैमरे के साथ आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। वहीं सेल्फी की बात करें तो इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह भी एफ/2.2 अपर्चर के साथ है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में दोहरे सिम के साथ 4जी वोएलटीई दिया गया है। इसके साथ ही वाईफाई ब्लूटूथ और जीपीएस भी है।

एंडरॉयड गो के चलते यह फोन कम स्पेसिफिकेशन्स व हल्के प्रोसेसर के बावजूद बिना किसी रूकावट के लैग फ्री काम करता है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे 2,600 एमएएच बैटरी की ताकत प्रदान की है।

Comments

Popular Posts