वीवो ला रही है Samsung के चिपसेट पर काम करने वाला फोन Vivo G1



Vivo द्वारा हाल ही में Vivo Y50 स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद कुछ दिनों पहले ही ब्रांड का एक नया फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ था। इस फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली थी लेकिन फोन का मॉडल नंबर Vivo V1990A पाया गया था। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो व कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। वहीं अब वीवो के एक और नए फोन की जानकारी सामने आ रही है जिसका नाम Vivo G1 बताया गया है। इस नई खबर से पता चला है कि वीवो एक बिल्कुल नई ‘वीवो जी’ सीरीज़ बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।

Vivo G1 की जानकारी चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना के जरिये सामने आई है। गौरतलब है कि टेना के अलावा वीवो जी1 का जिक्र माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर हुआ है। वेईबो पर एक पोस्ट के जरिये बताया गया है है कि वीवो नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है जिसका नाम वीवो जी सीरीज़ होगा। लीक की मानें तो सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन का नाम Vivo G1 होगा और यह डिवाईस मई महीने से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Vivo G1

वीवो जी1 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मु​ताबिक इस फोन को 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और यह एमोलेड स्क्रीन होगी। Vivo G1 में एंडरॉयड का लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 दिया जाएगा तथा यह फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। लीक के अनुसार वीवो अपने इस फोन को सैमसंग के एक्सनॉस 980 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतार सकती है।




Vivo G1 में क्चॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटों लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo G1 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

यह भी पढ़ें : XIAOMI MI NOTE 10 LITE भी होगा 30 अप्रैल को REDMI NOTE 9 के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन्स

Vivo G1 के लेकर कहा गया है कि यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस फोन की कीमत 3000 युआन हो सकती है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 32,500 रुपये के करीब है। बहरहाल सामने आई फोन की स्पेसि​फिकेशन्स को तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक स्वयं वीवो इस फोन के जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर सकती है।

Comments

Popular Posts