एक साथ 8 लोगों से कर सकेंगे वीडियो चैट, WhatsApp ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ी, देखें तरीका


पिछले हफ्ते ही खबर आई थी कि WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लाने वाली है जो ऐप पर होने वाली वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगी। वहीं आज व्हाट्सऐप से इस अपडेट को इंडिया में भी जारी कर दिया है। WhatsApp ने ग्रुप कॉलिंग की लिमिट को बढ़ा दिया है। भारत में रोलआउट हो चुके इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर अब एक बार में 8 लोगों से ग्रुप कॉल कर सकेंगे। यह कॉलिंग सर्विस वॉयस कॉल और वीडियो कॉल दोनों पर उपलब्ध रहेगी।

Facebook अधिकृत WhatsApp ने प्रैस विज्ञप्ति भेजते हुए भारत में अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर को अपडेट किए जाने की घोषणा कर दी है। व्हाट्सऐप के बताया है कि आज यानि 29 अप्रैल से ही व्हाट्सऐप यूजर्स साथ 8 लोगों से लाईव वीडियो चैट कर पाएंगे तथा इसके साथ ही वॉयस कॉलिंग में भी 8 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। आपको बता दें कि अभी तक WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग में ज्यादा से ज्यादा 4 लोग ही जुड़ सकते थे, लेकिन अब एक बार में 8 लोगों से बात की जा सकेगी।





यहां आपको बता दें कि WhatsApp के 8 यूजर्स की वीडियो कॉलिंग फीचर का यूज़ करने के लिए सभी 8 यूजर्स की ऐप अपडेटेड होनी आवश्यक है। यदि किसी यूजर की ऐप अपडेट नहीं होगी तो वह 8 यूजर्स वाली वीडियो कॉ​ल विंडो में ऐड नहीं हो सकेगा। फीचर का यूज़ पहले की तरह समान होगा। पहले जहां वीडियो चैट ​विंडो में 4 लोग ही जुड़ सकते थे वहीं अब उस विंडो में 8 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने एंडरॉयड और आईओएस दोनों वर्ज़न पर अपनी नई अपडेट जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें : 11 मई से शुरू होगी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल, आज से प्री-बुकिंग शुरू

देश में लगे लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग का यूज़ एक दम से बढ़ गया है। सिंगल कॉलिग से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल और वीडियो कॉफ्रेंसिंग तक लगातार की जा रही है। इस दौरान कई वीडियो चैट के WhatsApp का यूज़ बेहद ज्यादा हो रहा है। बता दें कि पिछले दिनों WhatsApp ने यह जानकारी भी दी थी कि ऐप पर मैसेज फारवर्ड की सीमा घटाए जाने के कारण फेक न्यूज के फैलावा में 70 प्रतिशत तक की कम भी देखी गई है।



WhatsApp vs Zoom App

1. सबसे पहले तो आपको बता दें कि WhatsApp जहां इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है वहीं Zoom App को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का दर्जा मिला हुआ है।

2. WhatsApp का यूज़ आज 180 देशों में 1 बिलियन से भी अधिक लोग कर रहे हैं वहीं Zoom App की पहुॅंच अभी आम लोगों से दूर है और इसकी मुख्य वज़ह इस ऐप का प्रोफेशनल यूज़ के लिए बनाया जाना है।

3. WhatsApp पर एक बार में अधिकतम 8 लोगों से ही वीडियो चैट को सकती है। वहीं Zoom App पर एक बार में 100 लोगों को वीडियो कॉल पर जोड़ा जा सकता है।

4. WhatsApp यूज़ करने के लिए पूरी तरह से फ्री है। वहीं Zoom App एक फ्रीमियम ऐप है। फ्रीमियम यानि फ्री + प्रीमियम। यहां ऐप के कई फीचर तो आप मुफ्त में यूज़ कर सकते हैं लेकिन कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इस ऐप का प्रीमियम एक्सेस पैसे चुकाकर खरीदना पड़ेगा।

5. इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क यह है कि WhatsApp एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड ऐप है लेकिन Zoom App के साथ ऐसा नही है।

एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन वह होता है जहां मैसेज भेजने वाला और रिसीव करने वाला सीधें एक लिंक से जुड़े होते हैं और उन दोनों के अलावा कोई तीसरा वह मैसेज नहीं देख सकता है। WhatsApp पर शेयर हुए मैसेज दो लोगों तक ही सीमित रहते हैं लेकिन ज़ूम ऐप में ऐसा नहीं है। कोई भी थर्ड पार्टी इसमें आपके मैसेज को देख भी सकती है और यूज़ भी कर सकती है।

Comments

Popular Posts