Jio यूजर घर बैठे कमाएं पैसा, यहां देखें पूरा तरीका
कोराेना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन हुआ पड़ा है और हर कोई घर में बंद है। परंतु यहां पर एक बात तो दाद देनी होगी कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स हर रोज कुछ न कुछ नया ऑफर्स अपने यूजर्स को दे रहे हैं। अभी हाल में वर्क फ्रॉम होम ऑफर दी गई थी, इसके अलावा वैलिडिटी बढ़ाना, अधिक डाटा और कम कीमत जैसी सुविधाएं भी हैं। वहीं अब Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है जिसमें यूजर न सिर्फ अपना बल्कि दूसरे का मोबाइल रिचार्ज करके कमा सकते हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि इसे कैसे किया जा सकता है तो चलिए मैं आपको पूरा प्रोसेस स्टेप-बाई-स्टेप बताने जा रहा हूं।
ऐसे कमाएं जियो यूजर
सबसे पहले आपको बता दूं कि यदि आप Jio यूजर हैं तभी इस सर्विस का लाभ मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए Jio POS Lite को लॉन्च किया है जिसे आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
जब आप अपने फोन में Jio POS Lite ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे तो उसे ओपेन करना है। जैसे ही आप ओपेन करेंगे आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे नाम, ईमेल आईडी और लोकेशन ऐक्सेस जहां से आप काम करना चाहते हैं।
ये सारी फार्मलिटी जब आप पूरी कर लेंगे तो नीचे टर्म और कंडिशन पर ओके करके आगे बढ़ना है। इसके साथ ही आपका Jio POS Lite साइनिंग का प्रोसेसर पूरा हो जाता है। परंतु अभी एक स्टेप और बाकी है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए डन बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
जब आप आगे बढ़ेंगे तो फिर से साइन इन करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
यहां पर ऐप के लिए पिन बनाने का प्रोसेसर शुरू होता है। सबसे पहले आपका जियो नंबर मांगा जाएगा। जियो नंबर डालकर जब आप ओके करते हैं तो रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी पिन आएगा। उसे आपको नीचे डालना है।
इसके बाद पिन सेटअप का ऑप्शन आ जाएगा और आपको 4 अंको को कोई गुप्त पिन बना कर दो बार वहां डालना है। इसके साथ ही आपको काम हो गया। अब आप जियो के पार्टनर बन गए हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
सबसे खास बात कही जा सकती है कि जियो की इस सर्विस से जुड़ने के लिए आपको कोई कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। और न ही कंपनी ने कोई डॉक्यूमेंट मांगा है।
कैसे करें रिचार्ज
आपको बता दूं कि Jio POS Lite एक एक कम्यूनिटी रिचार्ज ऐप है। इस ऐप के जरिए आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और रिचार्ज में आपको 4.16 फीसदी का कमीशन मिलेगा। यानि कि आप यदि 100 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको लगभग 4 रुपये का कमीशन मिलेगा।
जब आप रजिस्टर करने के बाद एक को ओपेन करेंगे तो उसमें शुरुआत में 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन रिचार्ज का, दूसरा ऑप्शन माई अर्निंग्स का, तीसरा ऑप्शन लोड मनी का और चौथा ऑप्शन पासबुक का है।
पहले ऑप्शन में आप समझ गए होंगे कि उसी के माध्यम से आप किसी मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं जब आप किसी नंबर को रिचार्ज करेंगे तो आपकी जो कमाई होगी वह अर्निंग्स में दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें : BSNL ने पेश किया Bonanza ऑफर, 4 महीने मुफ्त मिलेगा ये सर्विस
हां तीसरा जो ऑप्शन है लोड मनी का उसे सबसे पहले आपको करना है। अर्थात आपको किसी भी नंबर को रिचार्ज करने से पहले कम से कम 500 रुपये अपने ऐप में लोड करने होंगे। तभी किसी दूसरे के नंबर के रिचार्ज किया जा सकेगा। इसमें 500 रुपये के अलावा 1,000 रुपये और 2,000 रुपये का ऑप्शन दिया गया है।
वहीं अपने सभी लेन-देन को आप पासबुक में चेक कर सकते हैं। वहां पूरा बहिखाता होगा कि आपने कितना पैसा लोड किया और कितने का अब तक रिचार्ज कर चुके हैं।
कुल मिलाकर कहें तो Jio POS Lite उपयोग में काफी आसान है और सेटअप भी कोई मुश्किल नहीं है। हां इससे मिले पैसे इसी वॉलेट में होंगे और उसका आप कितना उपयोग कर पाएंगे यह भी बताना थोड़ा मुश्किल है।
डाउनलोड करें
वीडियो में जाने Jio POS Lite एप को उपयोग करने का पूरा तरीका.
Comments
Post a Comment