घर बैठे Whatsapp मैसेज कर खरीदें ग्रॉसरी, शुरू हुई Jio की दुकान JioMart,


रिलायंस रिटेल द्वारा संचालित की जाने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JioMart ने लॉकडाउन के दौरान एक नई व्हाट्सएप ऑर्डर बुकिंग सर्विस को शुरू किया है। इसके लिए कंपनी ने एक नया JioMart व्हाट्सएप नंबर पेश किया है, जिससे आप घर बैठे आवश्यक सामानों का ऑर्डर दे सकते हैं।

बता दें कि इस नई सर्विस को जियो ने हाल ही में फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के एक हफ्ते बाद शुरू कर दी है। जियोमार्ट से अभी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों जैसे नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में खरीदारी की जा सकेगी।

रिलायंस जियो ने इस सेवा के लिए एक आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 8850008000 पेश किया है।हमारे प्रतिनिधि ने व्हाट्सएप पर इस नंबर के माध्यम से ऑर्डर देने की कोशिश की, जिसमें हम सफलतापूर्वक एक ऑर्डर प्लेस करने में कामयाब रहे।


यहां आपको बता दें कि JioMart पर व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडर्र करने पर होम डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। उपभोक्ता को अपने सामान की डिलीवरी ले ने के लिए खुद ही निकटतम किराने की दुकान पर जाना होगा।


जियोमार्ट के वॉट्सऐप नंबर ऐसे प्लेस करें ऑर्डर

  • जियोमार्ट से खरीदारी करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने फोन में JioMart का वॉट्सएप नंबर 8850008000 सेव करना होगा।
  • इसके बाद ग्राहक को जियोमार्ट व्हाट्सएप पर ‘Hi’ टाइप करना होगा।
  • Hi के बाद ऑटोमैटिक वॉट्सऐप चैट पर एक लिंक आएगा। यह लिंक अगले 30 मिनट तक वैध रहेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राहक के फोन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा। इस पेज पर ग्राहक को अपना घर का पता भरना होगा।
  • घर का पता लिखने के बाद जियोमार्ट उपलब्ध सामानों की एक सूची ग्राहक के फोन पर भेजेगी।
  • ग्राहक उपलब्ध सामानों में से ऑर्डर भेजेगा। इसके बाद यह ऑर्डर और ग्राहक का विवरण उसके आस-पास के किराना दुकान या जियोमार्ट स्टोर के पास चला जाएगा।
  • ग्राहक को उस किराना दुकान या जियोमार्ट स्टोर का नाम आ जाएगा, जिसके पास ग्राहक का ऑर्डर भेजा गया है।
  • 48 घंटे के अंदर उस दुकान पर ग्राहक का सामान उपलब्ध होगा।



जल्द देशभर में शुरू सेवा

जियोमार्ट की इस सर्विस को पूरे देश में शुरू करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि समझौते के तहत फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म में 9.9 फीसद हिस्सेदारी खरीद रही है। रिलायंस इंडस्ट्र्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने कहा है कि जल्द ही जियोमार्ट और वॉट्सऐप देश की करीब 3 करोड़ छोटी किराना दुकानों को अपने आसपास के हर एक ग्राहकों के साथ कारोबार करने के लिए डिजिटल रूप से मजबूत कर देगी

Comments

Popular Posts