4200एमएएच बैटरी और 6.63 इंच पंच-होल डिसप्ले के साथ लिस्ट हुआ Honor X10
टेक कंपनी Honor इस महीने की शुरूआत से ही फॉर्म में नज़र आ रही है। विभिन्न बाजारों में कंपनी कई नए स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Honor Play 4T सीरीज़ से लेकर Honor 30 सीरीज़ को पेश करने के साथ ही कंपनी Honor 9X Lite और Honor 8A 2020 जैसे लो बजट फोन की बाजार में उतार चुकी है। वहीं अब ऑनर के एक और नए डिवाईस की जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है और इसके तहत Honor X10 और X10 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऑनर के इस आगामी फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
Honor X10 को दरअसल चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी मौजूद है। टेना पर ऑनर एक्स10 TEL-AN00 और TEL-AN00a मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। सीधे फोन की लुक और डिजाईन की बात करें तो यहां फोन को सिल्वर और ब्लू दो कलर वेरिएंट्स में दिखाया गया है। फोन का फ्रंट पैनल पर पूरी तरह से बेजल लेस है जहां कोई भी नॉच या पंच होल मौजूद नहीं है।
honor-10x
फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि Honor X10 पॉप-अप मैकेनिज़म पर काम करेगा। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में मौजूद है। इस सेटअप में चार कैमरा सेंसर बाईं ओर एक ही कतार में लगे हैं इसी तरह दाईं ओर फ्लैश लाईट के साथ सेंसर डिटेल लिखी गई हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। यह सेंसर फोन के दाएं पैनल पर दिया गया है जो पावर बटन पर इम्बेडेड है। इसी पैनल पर वाल्यूम रॉकर भी मौजूद है।
Honor 10X की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना के अनुसार यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.63 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 163.7 x 76.5 x 8.8एमएम बताया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक ऑनर एक्स10 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो ईएमयूआई 10 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें : Realme के अपकमिंग फोन का डिजाइन हुआ लीक, लुक में देगा दूसरे स्मार्टफोन्स को मात
ऑनर एक्स10 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का किरीन 820 चिपसेट दिए जाने की बात टेना पर सामने आई है। बता दें कि किरीन 820 चिपसेट हुआवई का 5जी चिपसेट है, यानि Honor X10 भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा। वहीं फोन में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 4,200एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात टेना पर कही गई है। लीक में ऑनर एक्स10 की कीमत 2000युआन बताई गई है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। बहरहाल Honor X10 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी कंपनी की घोषणा या फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
Comments
Post a Comment