Reliance Jio अपने यूजर्स को मुफ्त दे रहा है 8जीबी 4जी डाटा, जानें कैसे उठाएं फ्री का फायदा
Reliance Jio ने अपने इस फ्री बेनिफिट को ‘Jio Data Pack’ का नाम दिया है। यह पैक जियो उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह से फ्री है। पैक के तहत Jio यूजर्स को हर दिन 2जीबी 4जी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। बिना किसी रिचार्ज के उपभोक्ताओं के नंबर पर 2जीबी इंटरनेट डाटा क्रेडिट किया जा रहा है। बता दें कि यह डाटा कंपनी की ओर से 4 दिन तक दिया जाएगा। यानि 4 दिन में जियो यूजर्स को कुल 8जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Jio Data Pack कंपनी की ओर से 27 अप्रैल से शुरू किया गया है। जिन लोगों को 27 अप्रैल के दिन फ्री डाटा मिल चुका है उन्हें 1 मई तक यह डाटा मुफ्त मिलता रहेगा। जियो की ओर से यह पैक सभी यूजर्स को एक साथ नहीं दिया जा रहा है। अलग-अलग सर्किल के यूजर्स को अलग-अलग दिन यह डाटा मिलेगा जो अप्रैल से लेकर मई महीने तक जारी रहेगी। एक यूजर्स सिर्फ एक बार ही फ्री जियो डाटा पैक का फायदा उठा सकता है। इस मुफ्त डाटा का यूज़ लॉकडाउन के दौरान वीडियो देखने व मीडिया कंटेट डाउनलोड करने में काम आएगी।
यह भी पढ़ें : एक साथ 8 लोगों से कर सकेंगे वीडियो चैट, WhatsApp ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ी, देखें तरीका
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपको फ्री का 8जीबी डाटा मिला है या नहीं तो –
1. सबसे पहले अपने फोन में माय जियो ऐप ओपन करें
2. माय जियो ऐप में ‘माय प्लान्स’ ओपन करें
3. माय प्लान्स में सबसे ऊपर आपका करंट प्लान दिखेगा और इसके नीचे आपको अन्य ऑफर्स के साथ ही ‘जियो डाटा पैक’ मिलेगा।
4. जियो डाटा पैक के साथ ही आपको इस पैक की एक्सपायर डेट भी बताई जाएगी, यानि यह फ्री का इंटरनेट डाटा किस तारीख तक मिलेगा इसकी सूचना होगी।
जियो ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)
Comments
Post a Comment