Xiaomi Mi 10 Youth Edition लॉन्च, पावरफुल कैमरे के साथ है दमदार स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने कई दिनों पहले ही बता दिया था कि कंपनी 27 अप्रैल को अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में ‘मी 10 सीरीज़’ का नया फोन लॉन्च करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। शाओमी ने Mi 10 Youth Edition को टेक मंच पर पेश कर दिया है। मी सीरीज़ का यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में भी सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। Mi 10 Youth Edition एक 5जी फोन है जो पावरफुल कैमरा सपोर्ट करता है। फोन की लुक जहां आर्कषक है वहीं कंपनी ने इस दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया है।
शाओमी मी10 यूथ एडिशन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। मी 10 यूथ एडिशन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी दिया गया है।
Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5g launched 50x periscope quad camera full specs price
Xiaomi Mi 10 Youth Edition को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोर के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। इसी तरह मी 10 यूथ का तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढ़ें : POCO F2 Pro आया सामने, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में होगा लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 50x पेरिस्कोप ज़ूम क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए मी 10 यूथ एडिशन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5g launched 50x periscope quad camera full specs price
Mi 10 Youth Edition एक डुअल सिम फोन है जो SA / NSA Dual Mode 5G सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 22.5वॉट चार्जर के साथ 4160एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Redmi Note 9 से 30 अप्रैल को उठ सकता है पर्दा, दमदार फीचर्स से होगा लैस
कीमत की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2099 युआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 22,500 रुपये के करीब है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2299 युआन (तकरीबन 24,700 रुपये), 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2499 युआन (तकरीबन 26,900 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2799 युआन (तकरीबन 30,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Comments
Post a Comment